Kalpana Soren ने बीजेपी पर कसा तंज, बोलीं-जिन्हें नहीं दिखता झारखंड में विकास उन्हें सिखाना है सबक

झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने पलामू में मंईयां सम्मान यात्रा में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला. कल्पना ने बोला कि विधानसभा में जनता बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेगी.

By Kunal Kishore | September 24, 2024 8:51 PM
an image

Kalpana Soren, अनुज कुमार रवि(पलामू) : गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पलामू में मंईया सम्मान यात्रा में भाग लिया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा. इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि वैसे लोगों को जिन्हें झारखंड में विकास नहीं दिखता है वैसे लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देना है.

मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को बनाया मजबूत

कल्पना सोरेन ने हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईया सम्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को मजबूत बनाया है. उन्होंने कहा कि योजना किसी धर्म, जाति या व्यक्ति विशेष का नहीं होता है. कल्पना ने इस दौरान लोगों से अपील की और कहा कि वह अपना समर्थन लोहा लेने वाले आदिवासी सीएम को दें. कल्पना ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे ही अनवरत ऐसी योजना चलायेगी जिससे झारखंड आगे भी खुशहाल होगा.

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और मिथिलेश ठाकुर ने भी बीजेपी पर बोला हमला

इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी ने भी विपक्ष को घेरा और कहा कि मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के सभी नागरिकों के हित में कार्य कर रही है. कार्यक्रम में जेएमएम नेता विवेकानंद सिंह ने हैदरनगर देवी माता की चुनरी व स्मृति चिन्ह देकर कल्पना मुर्मू सोरेन को सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीडीसी शब्बीर अहमद, एसडीओ पियूष सिन्हा, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ विश्वप्रताप मालवा, मोहम्मदगंज बीडीओ के अलावे हैदरनगर अंचल पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय, थाना प्रभारी अफजल अंसारी, प्रमुख , उप प्रमुख पप्पु पासवान, पंसस गुप्तेश्वर पांडेय व सभी मुखिया उपस्थित रहे.

Also Read: Jharkhand Politics: घुसपैठियों को सिर्फ BJP ही निकाल सकती है, दो पूर्व सीएम ने हेमंत सरकार पर बोला हमला


संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version