झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू में किसान मेले का किया उद्घाटन, खेतीबाड़ी से अच्छी आमदनी का दिया मंत्र
Kisan Mela 2025: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को पलामू के मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित किसान मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यहां सिंचाई के अभाव में खेती प्रभावित होती रही है. ऐसे में वर्षा जल के संरक्षण पर जोर देने की जरूरत है.
By Guru Swarup Mishra | January 20, 2025 4:55 PM
Kisan Mela 2025: पलामू-झारखंड के मेदिनीनगर स्थित पलामू जिला मुख्यालय के शिवाजी मैदान में सोमवार को पलामू जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी लगायी गयी. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से इसका आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किसान मेले का उद्घाटन किया. उन्होंने किसान मेले में पलामू के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को किसानों के हितों की रक्षा एवं कृषि के विकास के प्रति गंभीर होना चाहिए. कृषि के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करना होगा. सिंचाई के अभाव में पलामू की खेती-किसानी प्रभावित होती है. वर्षा जल को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने आय वृद्धि के लिए किसानों को नकदी फसल उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. पशुपालन, मछली पालन एवं बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
कृषि योजनाओं का लाभ उठाकर बढ़ा सकते हैं आमदनी
पलामू के डीडीसी शब्बीर अहमद ने कृषि विकास के लिए हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पलामू जिले के किसान कृषि योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने स्टॉलों का किया निरीक्षण
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने फसल प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्पाद को बेहतर बताया. कृषि विभाग द्वारा सब्जी और फल की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. किसान मेला में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गव्य विकास, लीड बैंक द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती की तकनीक की जानकारी दी. मौके पर विभागीय पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .