विधायक ने दो पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने शिलान्यास किया

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 8, 2025 9:08 PM
an image

सतबरवा. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला कर दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना के जवानों ने एयर स्ट्राइक कर साबित कर दिया है कि दुश्मन भारत को हल्के में नहीं लें. उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले मारे गये निहत्थे सैलानियों का सच्ची श्रद्धांजलि बतायी. श्री चौरसिया ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हलुमांड गांव के देवी मंडप से केश्वर सिंह के घर तक तथा दुलसुलमा गांव में देवी मंडप तक उपेंद्र ठाकुर के घर तक अलग-अलग दो पक्की सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान बोल रहे थे. विधायक ने कहा कि आज आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ है, जो दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत रखता है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों के दरमियान पूरे विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधा तेजी गति से बहाल हुई है. उन्होंने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र का विकास का पैमाना माना जाता है. सड़क होने से आवागमन में काफी सहूलियत होती है. कहा कि झारखंड सरकार ने मलय डैम को पतरातु डैम के तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. जिससे पलामू प्रमंडल क्षेत्र के लोगों को पर्यटन स्थल तथा स्थानीय को रोजगार उपलब्ध होगा. विधायक ने संवेदक से गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कराने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक के जिला प्रतिनिधि अमलेश चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, मुखिया बह्मदेव सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version