मेदिनीनगर. शनिवार को लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज के शहर के आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जागरूकता अभियान के तहत आयोजित शिविर में स्कूल की छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने छात्राओं का नाक,कान,गला व दांत की निःशुल्क जांच कर दवा व टूथपेस्ट दिया. साथ ही हीमोग्लोबिन की भी जांच की गयी. इसके बाद छात्राओं को एनीमिया से बचाव सहित अन्य चिकित्सा परामर्श दिया गया. शिविर में शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक विनीत सिंह, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ कुमार ने छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया. लायंस क्लब के समीर खन्ना ने बताया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर संजय कुमार, अध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव प्रभात अग्रवाल, नवीन गुप्ता, रितेश कुमार, आलोक माथुर, राकेश पांडेय, अनवर हुसैन सहित कई सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें