पुलिस को क्या मिला
बता दें कि पुलिस को ट्रक से छुपा कर रखे गये रॉयल स्टैग की 23 पेटी, रॉयल चैलेंज 21 पेटी और इंपीरियल ब्लू की 459 पेटी आरसी,आर एस, आइबी ब्रांड के क्वार्टर, हाफ और फुल की बोतलें मिली हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को भी दे दी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
थाना प्रभारी ने क्या बताया
इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि ट्रक संख्या एच आर 69 डी 3182 गढ़वा की ओर से आ रही थी. पोलपोल स्थित पलामू ढाबा में खड़ी कर ट्रक चालक और सह चालक खाना खा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें टाटा कंपनी के बोरी में धान की भूसी भरा हुआ था. बोरी को आगे कर नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक और सह चालक राजस्थान के रहने वाले हैं.
बंगाल भेजी जा रही थी शराब
बताया जाता है कि शराब की खेप पंजाब से कई राज्यों को पार करते हुए पश्चिम बंगाल के एक शहर में भेजी जा रही थी. इस कार्रवाई में सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा समेत सुबोध कुमार सिंह, राजीव रंजन, बसंत कुमार दुबे, संतोष कुमार साहू समेत पुलिस बल के जवान शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान, आज निकलेगा मशाल जुलूस
Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका