विश्रामपुर. प्रखंड के गुरी ग्राम पंचायत स्थित प्रकाश पुस्तकालय परिसर में मंगलवार को भगवान परशुराम की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह का आयोजन रामवृक्ष मिश्रा मेमोरियल ट्रस्ट व प्रकाश पुस्तकालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. समारोह की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर की. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक मिथलेश मिश्रा ने की. समारोह के दौरान समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौबे ने कहा कि भगवान परशुराम का अवतार त्याग, तपस्या व अत्याचारियों के विनाश के लिए समर्पित रहा. उन्होंने लोगों से भगवान परशुराम के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्र नाथ उपाध्याय ने भगवान परशुराम के अवतार से लेकर उनके द्वारा किये गये सद्कार्यों का उल्लेख किया. मिथलेश मिश्रा ने कहा कि हम भगवान परशुराम के वंशज हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है. मौके पर कृष्णा तिवारी, सरयू प्रसाद पांडेय, रमाकांत पांडेय, विजय मिश्रा, सुरेंद्र पाठक, संजय उपाध्याय, शिव कुमार मिश्रा, पंकज निरौव, सोनू तिवारी, आकाश मिश्रा, सुनील मिश्रा, उमेश चंद्र मिश्रा, राधा कृष्ण मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें