वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं महाराणा प्रताप : सुरेंद्र सिंह

प्रखंड क्षेत्र के झरीवा में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 10, 2025 9:16 PM
an image

चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के झरीवा में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गयी. मुख्य अतिथि मेदिनीनगर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि कुमार अंबिकेशवर प्रसाद सिंह उपप्रमुख सुनील कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, अजय मिश्र, भाई गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया. इसका आयोजन क्षत्रिय कमेटी झरीवा बंदुआ के द्वारा किया गया. मौके पर पूर्व चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं. उन्होंने स्वाभिमान की रक्षा के लिए युद्ध करते हुए अपने प्राण त्याग दिये. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र को अपनाने का स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करने की जरूरत है. कुमार अंबिकेशवर प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें महापुरुषों को याद रखने की जरूरत है. जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने कहा कि हमें अपने इतिहास से सीख लेने की जरूरत है. हमारे पूर्वजों ने अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. महाराण प्रताप की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर दुगोला का भी आयोजन किया गया. दुगोला कार्यक्रम में औरंगाबाद बिहार के व्यास चंदन यादव एवं अरवल बिहार के व्यास मंगलम यादव के बीच संगीतमय वाद-विवाद हुआ. दर्शकों ने पूरी रात कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. निर्णायक मंडली ने मंगलम यादव को विजेता घोषित किया. कार्यक्रम में मेदिनीनगर नगर-निगम के पूर्व डिप्टी मेयर मंगल सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित क्षत्रिय कमेटी के अध्यक्ष अक्षय सिंह, उपाध्यक्ष रामचरितर सिंह, सचिव तरुण सिंह, कोषाध्यक्ष उदय सिंह, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, पंकज सिंह, अलेनदर सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version