हिरण मारने के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

वन विभाग की टीम ने हिरण शिकार के मुख्य आरोपी अमीरचंद भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 17, 2025 9:51 PM
an image

पाटन. वन विभाग की टीम ने हिरण शिकार के मुख्य आरोपी अमीरचंद भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रूदीडीह का रहने वाला है. उसके पास से खून लगी अंतड़ी व मांस बरामद किया गया. उसके निशानदेही पर मनातू थाना क्षेत्र के वंशी के बलदेव राम के घर पर छापेमारी में हिरण का मांस व चमड़ी बरामद किया गया. जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया. शिकार में शामिल बलदेव राम समेत अन्य चार अपराधी फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में पाटन के वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बताया कि 15 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक हिरण जंगल से भटक कर गांव में आ गया है. सूचना के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ. मेदिनीनगर वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार के निर्देश पर उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी. बताया गया कि अमीरचंद भुइयां व बलदेव राम दोनों मझौली स्थित अनिल यादव के ईंट भट्टा पर काम करते हैं. टीम में वनरक्षी सह प्रभारी वनपाल रामश्रेष्ट कुमार व अरुण दास, रविप्रकाश गुप्ता,अंकित कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version