मेदिनीनगर. शुक्रवार को सदर प्रखंड के चियांकी स्थित सीएमटीसी में हस्त निर्मित राखी बिक्री केंद्र खुला. जेएसएलपीएस के सखी मंडल के सदस्यों के द्वारा हस्त निर्मित राखी बिक्री केंद्र सह पर्यावरण प्रकृति संरक्षण पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है. मुख्य अतिथि पलामू डीसी समीरा एस ने हस्त निर्मित राखी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने स्वयं पौधारोपण किया और सभी को प्रकृति की रक्षा करने का शपथ दिलायी. कार्यक्रम में बताया गया कि सखी मंडल के सदस्यों के द्वारा पिछले तीन वर्षों से छोटे स्तर पर राखी का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन इस वर्ष सखी मंडल के सदस्यों ने वृहद रूप में राखी तैयार किया है. जिले के लेस्लीगंज,पड़वा, नावा बाजार व छतरपुर प्रखंड में सखी मंडल के सदस्यों द्वारा राखी का निर्माण किया जा रहा है. राखी के निर्माण में मोती,जरी, गोटा,रेशम,रुद्राक्ष सहित अन्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. फिलहाल 20 हजार राखी तैयार हो गया है. जिले के सभी प्रखंड के पलाश मार्ट और सखी मंडल की दुकान में हस्त निर्मित राखी की बिक्री की जायेगी. पलामू डीसी ने सखी मंडल के सदस्यों द्वारा हस्त निर्मित राखी की प्रशंसा की. डीसी ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके हुनर पर गर्व है. सखी मंडल के सदस्यों को हुनरमंद बनाने की आवश्यकता है. यदि महिलाएं हुनरमंद बनेगी तो जिले में कई तरह का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. कार्यक्रम में आइडीबीआइ बैंक द्वारा पार्वती,गुलाब,शिव,सरस्वती,मौसम और जय मां संतोषी सखी मंडल को तृतीय लिंकेज के रूप में छह लाख का चेक दिया गया. डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर राजू ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें