213 व्यक्तियों को मिला चिकित्सा अनुदान व 186 के ऋण स्वीकृत

गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय चयन समिति की पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश के आलोक में डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 27, 2025 8:43 PM
an image

मेदिनीनगर. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय चयन समिति की पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश के आलोक में डीडीसी शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न हुई. इसमें कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. बताया गया कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, दिव्यांग व पिछड़ा वर्ग के कई लोगों ने कल्याण विभाग की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया था. बैठक में समिति के सदस्यों ने इन सभी आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया. इसके बाद मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 213 लाभुकों को चिकित्सा अनुदान देने के लिए आवेदन स्वीकृत किया गया. इसी तरह रोजगार के लिए 186 युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण-सह-अनुदान राशि देने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति जाति के 110, अनुसूचित जाति के 45 एवं पिछड़ा वर्ग के 58 लाभुक का चयन किया गया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के सात लाभुकों को 6825470, अनुसूचित जाति के 97 लाभुकों को 59431557, पिछड़ा वर्ग के 52 लाभुकों को 46590443 और अल्पसंख्यक वर्ग के 30 युवाओं को 37377552 रुपये का ऋण-सह-अनुदान राशि देने की स्वीकृति दी गयी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, राजद जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version