Palamu News: पलामू में दो नाबालिगों के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म, 6 लड़कों पर लगाया आरोप
पलामू में दो नाबालिगों ने आरोप लगाया है कि 6 लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया. दोनों लड़कियां अपने भाई के साथ दुर्गा पूजा के कार्यक्रम को देखने के बाद वापस लौट रही थी. इसी क्रम में दो बाइक में सवार 6 लड़को ने उनके साथ दुष्कर्म किया.
By Kunal Kishore | October 13, 2024 10:02 PM
Palamu News : ‘नौडीहा थाना क्षेत्र के दो नाबालिक के साथ मे छह लड़को द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के अष्ठमी के रात्रि में दोनों नाबालिग अपने रिश्ते के भाई के साथ एक बाइक पर सवार होकर सरईडीह गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गये थे. तीनों रात के करीब 2: 30 बजे घर के लिए लौट रहे थे.
दो बाइक पर सवार 6 लड़कों ने किया दुष्कर्म
इसी क्रम डकरा-सरईडीह के बीच सलैया गांव के पास सुनसान जगह देखकर दो बाइक पर सवार छह लड़कों ने अकेला पाकर रोक लिया. नाबालिग के साथ युवक को बंदी बनाकर दोनों नाबालिग के साथ एक शेड में दुष्कर्म किया. नाबालिग द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण पहुंचे. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया. पिता का नाम व गांव पूछकर छोड़ दिया गया. नाबालिग घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
घटना के बाद गांव में बैठी पंचायत लेकिन नहीं सुलझा मामला
बताया जाता है कि घटना के दूसरे दिन पंचायत भी बैठा था, लेकिन मामला नहीं सुलझा. जिसके बाद दोनों नाबालिग ने रविवार को नौडीहा थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है, लेकिन दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन में है. आवेदन देखने के बाद बताया जायेगा. एसडीपीओ अवध यादव ने बताया मामला संज्ञान में आया है. जांच के बाद स्पष्ट किया जायेगा.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .