पाटन. नावाजयपुर थाना की पुलिस ने घोरीघाट नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के रौल गांव के 52 वर्षीय मुखदेव सिंह के रूप की गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने बतायी कि उसके पति रविवार को दोपहर के बाद करीब तीन बजे घर से साप्ताहिक घोरीघाट बाजार के लिए निकला था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन पता नहीं चला. मंगलवार को नावाजयपुर थाना में लापता होने का रिपोर्ट परिजन लिखाने पहुंचे थे.पुलिस ने बताया कि घोरीघाट बाजार स्थित नदी में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है. परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. शव की पहचान मुखदेव उरांव के रूप में की गयी. मृतक के पत्नी सीमा देवी ने बताया कि मुखदेव उरांव रविवार को घर से बाजार गये थे.इसके बाद लापता हो गये. ग्रामीणों का कहना है कि घोरीघाट सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को बाजार लगता है. बाजार में मांस व शराब की बिक्री होती है.ग्रामीणों ने बताया कि मुखदेव उरांव मांस पकाकर काफी शराब पीया था. जिससे वह चल नहीं पा रहा था. लोगों ने आशंका जताया है कि वह नशा के कारण नदी में चला गया और डूब गया. मंगलवार को कुछ बच्चे दातबन के लिए नदी किनारे गये थे. इसी क्रम में देखा कि एक व्यक्ति का शव नदी में तैर रहा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावाजयपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता को दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें