मोहम्मदगंज. पलामू के मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज का 36 नंबर गेट का काउंटर वेट टूट गया है. काउंटर वेट (प्रतिभार)बाराज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो गेट को संतुलन की स्थिति में रखता है. इस कारण बाराज को नुकसान पहुंचने की भी आशंका बनी हुई है. जानकारी मिलने पर अभियंताओं की टीम बाराज पहुंची और स्थिति का अवलोकन किया. बिहार के औरंगाबाद व डेहरी ऑन सोन से बराज से जुड़े अनुभवी अभियंताओं की टीम ने निरीक्षण के बाद कई दिशा-निर्देश दिया है. वहीं भारी वाहन के आवागमन से काफी क्षति होने की आशंका को देखते हुए पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. टीम ने दोनों तरफ से बैरिकेडिंग करते हुए कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है. यह मामला भी सामने आया कि बैरिकेटिंग नहीं होने के कारण संभवत इस बाराज के ऊपर से होकर वाहनों का परिचालन किया गया है. जिससे काउंटर वेट को काफी क्षति पहुंचा है. बाराज के दोनों छोर पर होम गार्ड के जवान 10 – 10 की संख्या में लगे है. टीम ने रात्रि में बाराज सुरक्षा के लिए पुल के दोनों ओर लगे सभी लाइटों को जलाने का आदेश दिया है. टीम में औरंगाबाद जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह, विभाग के डेहरी ऑन सोन के अजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार, गजेंद्र चौधरी, शैलेन्द्र तिवारी, मोहम्मदगंज बाराज के कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे. 10 टन का काउंटर वेट चेन के सहारे लटकाया गया है बराज के सभी फाटकों की मरम्मत व बदलने का काम हार्ड वेयर एंड टूल्स कम्पनी ने पूरा किया है.काउंटर वेट को दोनों छोर पर चैन बांधकर लटका दिया है. काउंटर वेट का वजन दस टन है.जो चैन के सहारे ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता. आशंका है कि अगर काउंटर वेट चैन को तोड़़ते हुए नीचे गिरा, तो बाराज के पिलरों,फाटकों समेत सड़क पुल का आधरभूत संरचनाओं को भारी नुकसान होगा.
संबंधित खबर
और खबरें