मेदिनीनगर. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल ने शहर के बाजार क्षेत्र में बलदेव शाह चौक के पास सम्मान समारोह का आयोजन किया. साथ ही डेग फातेहा कर मुहर्रम की जुलूस में शामिल लोगों के बीच शिरनी बांटा. रविवार की देर शाम में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर महताब आलम उर्फ पिंटू राइन ने की. जेनरल के पदाधिकारियों ने सब्जी बाजार के नवजवान कमेटी,तारा सितारा हुसैन कमेटी,नूरे हुसैन कमेटी, मन्नत-ए-हुसैन कमेटी,शाने हुसैन कमेटी,कर्बला हुसैन कमेटी,ब्रदर हुसैन कमेटी, मिल्लत-ए-हुसैन कमेटी,हसन हुसैन कमेटी, शहादत-ए-हुसैन कमेटी, यादे हुसैन कमेटी, हसन-हुसैन कमेटी, इस्लामिया नवजवान हवारी कमेटी, हेडेक एंड टेंशन, आलमदार हुसैन कमेटी,सुभान ए हुसैन कमेटी, नौजवान हुसैनिया कमेटी के अलावा भूसही, सिंगरा की कमेटी के सदर को सम्मानित किया गया. इसके अलावा निशान व जुलूस निकालने वाली कमेटियों को सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें