झारखंड में लातेहार के बाद पलामू में माओवादियों से मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नीतीश यादव के दस्ते से एनकाउंटर

Naxal Encounter In Palamu: झारखंड के लातेहार के बाद आज पलामू में पुलिस की माओवादियों को मुठभेड़ हो गयी. डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि 15 लाख के इनामी माओवादी नीतीश यादव के दस्ते के साथ पलामू पुलिस की मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक माओवादी को गोली लगने की सूचना है.

By Guru Swarup Mishra | May 26, 2025 8:56 PM
an image

Naxal Encounter In Palamu: हुसैनाबाद (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-झारखंड के लातेहार जिले के बाद अब पलामू जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र की महुडंड पंचायत के नैया जंगल में आज सोमवार की शाम पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में एक माओवादी को गोली लगने की सूचना है. 15 लाख के इनामी माओवादी नीतीश यादव के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो रही है. डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि माओवादी नीतीश यादव के दस्ते के साथ पलामू पुलिस की मुठभेड़ जारी है.

सुरक्षा बलों की पलामू में माओवादियों से मुठभेड़


लातेहार जिले में नक्सलियों से हुई दो मुठभेड़ों में पुलिस को शानदार सफलता मिली है. इस दौरान पुलिस ने तीन इनामी नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, जबकि एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. लातेहार के बाद पलामू में सुरक्षा बलों की माओवादियों से मुठभेड़ हो गयी. जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद के नैया जंगल में शाम छह बजे मुठभेड़ हो रही है. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग से जंगल और आसपास के इलाका दहल उठा है.

ये भी पढ़ें: IAS Transfer & Posting: झारखंड में 20 IAS अफसरों का तबादला, अजय नाथ झा को बोकारो की कमान, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: Crime News: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ राहुल सिंह गैंग के 7 अपराधी अरेस्ट

ये भी पढ़ें: Dhanbad News: सब इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपए मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version