नक्सली संगठन टीएसपीएस ने विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय की दीवार में चिपकाया पोस्टर

प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीएस ने विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार के बगल में दीवार पर पोस्टर चिपकाया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 30, 2025 9:48 PM
an image

विश्रामपुर. प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीएस ने विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार के बगल में दीवार पर पोस्टर चिपकाया है. मंगलवार की रात को नक्सलियों ने प्रशासनिक कार्यालय की दीवार में पोस्टर लगाकर प्रशासन को चुनौती दी है. बुधवार की दोपहर 12 बजे तक पोस्टर लगा देखा गया. उस समय तक किसी कर्मचारी की निगाह नहीं पड़ी थी. जब प्रखंड कार्यालय के आदेशपाल ने दीवार पर नक्सलियों का पोस्टर चिपका हुआ देखा तो िइसकी जानकारी बीडीओ को दी. बताया जाता है कि बीडीओ उस समय क्षेत्र भ्रमण पर थे. मनरेगा सहित अन्य मद की योजना का निरीक्षण करने ग्रामीण इलाके में गये थे. आदेशपाल से मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने इसकी जानकारी विश्रामपुर पुलिस को दी. थाना प्रभारी ने दो चौकीदारों को प्रखंड कार्यालय भेजा और करीब तीन बजे पोस्टर हटवाया. इधर नक्सली संगठन टीएसपीएस ने घासीदाग पंचायत भवन पर पोस्टर चिपकाया है. यह पंचायत भवन सुदूरवर्ती इलाके में है. मुखिया ने इसकी सूचना थाना प्रभारी सौरव दुबे को दी थी. जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और पंचायत भवन पर लगे पोस्टर को हटाया.

क्या लिखा है पोस्टर में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version