नेपाल की युवती पहुंची सतबरवा, दिव्यांग से की निकाह

नेपाल की युवती ने सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के ताबर गांव में पहुंच कर दिव्यांग प्रेमी से रीति-रिवाज के साथ निकाह कर ली है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 17, 2025 10:00 PM
an image

सतबरवा. कहते है कि प्यार को न सरहद रोक पाता है न जाति-धर्म का भेद. इसका उदाहरण यहां सतबरवा में देखने को मिला. सरहद पार नेपाल की युवती ने सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के ताबर गांव में पहुंच कर दिव्यांग प्रेमी से रीति-रिवाज के साथ निकाह कर ली है. बताया जाता है युवती नेपाल मेचीनगर, दुलाबारी की है. युवती भूमिका विश्वकर्मा को ताबर गांव के 20 वर्षीय युवक आरिफ अंसारी से इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रेम हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो 30 मार्च को युवती आरिफ अंसारी के घर सतबरवा पहुंच गयी और उसके परिजनों से शादी की गुहार लगायी. हालांकि परिजनों ने आरिफ की दिव्यांगता को देखते हुए युवती से फैसला बदलने की बात कही. लेकिन समझाने के बावजूद युवती नहीं मानी. 13 अप्रैल को उसकी निकाह युवक आरिफ के साथ कर दी गयी. युवती के अनुसार वह पूर्व में भी एक लड़के के साथ लीव इन रिलेशन में रहती थी. मगर लड़के से धोखा मिला. उसके पूर्व प्रेमी ने किसी अन्य लड़की से शादी रचा ली. युवती ने बताया कि उसकी दो बेटी है. जिसे अपने बहन के पास छोड़ कर आयी है. दिव्यांग आरिफ बीते दो साल से इंस्टाग्राम पर वीडियो बना कर शेयर करता था. पांच महीने पूर्व दोनों इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आये. बातचीत के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया. आरिफ ने बताया कि वह अपनी शारीरिक स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ करा चुके हैं, वह खुशी के साथ जीवन बिताने पर राजी हो गयी है. आरिफ के अनुसार भूमिका अब अफसाना के नाम से जानी जायेगी. बताया जाता है कि बेंगलुरु में एक वर्ष से युवती नेल आर्टिस्ट के रूप में कार्य कर रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version