एनपीयू के नये कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने योगदान दिया

एनपीयू के नये कुलपति के रूप में डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को योगदान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 8:48 PM
an image

मेदिनीनगर. एनपीयू के नये कुलपति के रूप में डॉ दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को योगदान दिया. योगदान देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका सबसे अधिक फोकस छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर होगा. सत्र नियमित हो व पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. छात्रों की जो भी समस्या है, उसका दो-चार दिनों में निराकरण किया जायेगा. उनके अधिकार क्षेत्र जो होगा, उसका निराकरण करने में विलंब नहीं करेंगे. उनके अधिकार क्षेत्र में जो नहीं होगा, वैसी समस्याओं का राजभवन व सरकार के स्तर से निराकरण किया जायेगा. कहा कि परीक्षा और परिणाम समय पर हो, इसके लिए भरपूर प्रयास करेंगे. वहीं मेडिकल कॉलेज का भी सत्र नियमित हो, इस दिशा में भी वह काम करेंगे. मेडिकल कॉलेज की परीक्षा समय पर हो. वहां भी पढ़ाई की पूरी व्यवस्था हो. इस पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का रांची में कैंप कार्यालय खोला जायेगा. बताया कि खेल पर भी ध्यान दिया जायेगा. बताया की जरूरत पड़ी तो किसी विषय का मैं क्लास भी लूंगा. दिनेश कुमार सिंह उत्तराखंड के बल्लभ गोविंद पंत यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में प्राध्यापक सह एचओडी थे. योगदान देने के बाद एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डा रविशंकर, डा केसी झा समेत एनपीयू के कर्मियों ने नये कुलपति का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस अवसर पर एनपीयू के सभी कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version