छतरपुर (पलामू) : कोराेना महामारी (Corona pandemic) की रोकथाम के लिए हर कोई प्रयासरत है. मास्क लगाने, ग्लब्स पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. झारखंड में मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य है, इसके बावजूद इसका उल्लंघन हो रहा है. इसी के मद्देनजर अनुमंडल मुख्यालय छत्तरपुर में डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान अनुमंडल के चारों थाना क्षेत्र में बिना मास्क और हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 30 बाइक जब्त किया गया, वहीं दुकानों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदार को नोटिस दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें