चैनपुर. थाना पुलिस ने 19 अप्रैल को थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा गांव स्थित एक घर में चोरी की घटना का उद्घभेदन किया. पुलिस ने इस मामले में नरसिंहपुर पथरा के 26 वर्षीय प्रवीण कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी के सोने का मंगटीका 2.72 ग्राम, सोने की चैन 8.40 ग्राम, एक जोड़ा सोने की लरिया की ठेपी 3.33 ग्राम, बजरंग बली बने सोने के चार लॉकेट 2.19 ग्राम, सोने का ढोलना बेलना 0.94 ग्राम, चांदी का एक कटोरी, एक मछली, 02 पान पत्ता, 02 सोपारी, एक जोड़ा पायल 92.51 ग्राम, एक जोड़ पायल 191.87 ग्राम, पान 28.26 ग्राम, लरी बिछिया 06 पीस, अंगुठा सेट बिछिया 08 पीस, दो सिक्का 23.56 ग्राम, कमरधनी 109.3 ग्राम व एक जोड़ा पंजा वजन लगभग 64. 43 ग्राम भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 19 अप्रैल को सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लहलहे पोलपोल के प्रीति देवी पति अंकित लाल ने थाना में आवेदन दिया था कि उसके मायके नरसिंहपुर पथरा गांव स्थित घर से अज्ञात लोगों ने कीमती आभूषणों की चोरी कर ली है. इस दौरान कांड में संदिग्ध व्यक्ति प्रवीण कुमार चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. उसकी निशानदेही पर कांड में चोरी गयी आभूषणों को अभियुक्त के घर नरसिंहपुर पथरा स्थित घर से बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत पहले से चैनपुर थाना कांड संख्या 163/ 2019 भी दर्ज है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक जीतराम महली, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुअनि रंजीत कुमार व बाबुलाल दूबे आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें