अस्पताल में मारपीट की घटना के विरोध में बंद रही ओपीडी सेवा, मरीज परेशान

हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सोमवार को हुई मारपीट की घटना के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी सेवा को ठप कर दिया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 11, 2025 8:42 PM
an image

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सोमवार को हुई मारपीट की घटना के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी सेवा को ठप कर दिया. अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी हुई. दूर-दराज से आये मरीज इलाज के अभाव में इधर-उधर भटकते रहे. महिला सुनीता देवी और सविता देवी ने बताया कि ओपीडी सेवा बंद है. सुनीता देवी स्वास्थ्य जांच कराने अस्पताल पहुंची थी. जबकि सविता बच्चे का टीका लगवाने आयी थी. स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध के कारण वे लोग परेशान रहे. मरीजों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग को इलाज की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी. चिकित्सा प्रभारी डा विनेश कुमार ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी थी. जिससे मृतका के परिजनों द्वारा चिकित्सक और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ वे लोग मारपीट करने पर उतारू हो गये थे. उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों की सेवा करते हैं. इसके बावजूद लोग उनके साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं, जो उचित नहीं है. इधर घटना के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. कर्मियाें ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. अस्पताल के स्वास्थ्य के कर्मी इस तरह की घटना पर रोक लगाने एवं सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version