पाटन. प्रखंड के बांसबार कसवाखांड़ पुल के पिलर मरम्मत कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिलर को उठाया नहीं जाना चाहिए, बल्कि नया पिलर का निर्माण जरूरी है, क्योंकि पुराना पिलर को जैक लगा कर उठाया जा रहा है. वह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि बांसाबार कसवाखांड़ के बीच में स्थित जिंजोई नदी में पुल का निर्माण हुआ था. उसी वर्ष नदी में बाढ़ आयी थी. जिससे एक पिलर धंस गया था. इससे पुल का दो स्लैब ध्वस्त हो गया था. जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया था. इसके बाद बाहर के इंजीनियर द्वारा उक्त पिलर को उठा दिया गया था. इस वर्ष बाढ़ में दूसरा पिलर फिर धंस गया. ग्रामीणों का कहना है कि पुराने पिलर को हटा कर उसके स्थान पर नये पिलर का निर्माण कराया जाना चाहिए. मालूम हो कि बांसाबार कसवाखांड़ पुल को उठाने के लिए समस्तीपुर से कारीगर आये हैं. विरोध करने वालों में नागेंद्र मेहता, ललन प्रसाद, अखिलेश भुइयां, राजेश भुइयां, प्रदीप भुइयां सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें