रक्तदान के प्रति संगठनों की सक्रियता जरूरी

विश्व रक्तदाता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच का पूरे देश में पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 9:27 PM
feature

मेदिनीनगर. विश्व रक्तदाता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच का पूरे देश में पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की मेदिनीनगर इंकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शहर के कोयल नदी तट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने किया. उन्होंने मंच के सदस्यों व रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया. सीएस ने रक्तदान के महत्व और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रक्तदान करना जीवन दान के समान है. रक्तदान करने से रक्तदाताओं को विशेष लाभ मिलता है. रक्तदान कर रक्तदाता पुण्य के भागी बनते हैं. वहीं दूसरी ओर उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है. इस बात को ध्यान रख कर तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पलामू व गढ़वा की इलाके में 175 से अधिक थैलीसिमिया के मरीज हैं. जिन्हें प्रत्येक माह अलग-अलग ग्रुप के ब्लड की आवश्यकता होती है. इसके अलावा पलामू में अन्य मरीजों को भी रक्त की जरूरत होती है. ब्लड बैंक में सभी तरह के ग्रुप का रक्त पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे. इसके लिए यह आवश्यक है कि लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हों. सामाजिक संगठनों को भी रक्तदान के प्रति अपनी सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है. सामूहिक प्रयास से ही जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध होगा. शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के 54 सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने बताया कि यह संस्था सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कई तरह की गतिविधियां चला रही है. संस्था का यह प्रयास है कि आम नागरिकों को बेहतर सेवा का लाभ दिया जाय. इसे सफल बनाने में मंच के विकास उदयपुरी, रक्तदान संयोजक ज्ञानचंद भूत, सौरव सरार्फ, निशांत सिंघानियां, नीरज कामदार, राकेश सुरेका, आशा गोयल, अरूण् संघई, नीशा कामदार, नीरा कामदार, निधी केजरीवाल, सुमित सांवड़िया सहित कई लोग सक्रिय थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version