पीएम मातृ वंदना योजना में पलामू लक्ष्य से काफी पीछे

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पलामू में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

By DEEPAK | July 22, 2025 10:00 PM
feature

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पलामू में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देश के आलोक में 15 जुलाई से पलामू जिले में यह अभियान शुरू हुआ है. सरकार ने इस योजना के तहत 28,975 गर्भवती महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया है. पलामू डीसी समीरा एस ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में इस योजना के लक्ष्य को हरहाल में पूरा करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया था. इस योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले के सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सक्रिय है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिले में इस योजना को लेकर सक्रियता के साथ अभियान चलाया जा रहा है. 22 जुलाई तक इस योजना के तहत 18 हजार 912 लाभुकों का इनराल्ड किया गया.इस तरह आठ दिनों के अभियान में लक्ष्य के विरुद्ध 65.50 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुयी है. शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है. जिले के 14 बाल विकास परियोजना के 2625 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह अभियान चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मेदिनीनगर शहरी बाल विकास परियोजना ने लक्ष्य से अधिक उपलब्धी हासिल की है. शहरी क्षेत्र क लक्ष्य एक हजार 12 निर्धारित था. लेकिन उपलब्धि 1174 हुआ है. जबकि हुसैनाबाद बाल विकास परियोजना की उपलब्धि अब तक 26.63 प्रतिशत हुयी है. डीएसडब्लूओ ने बताया कि हुसैनाबाद ने पीएम मातृवंदना योजना का लक्ष्य 2783 है. इसके विरुद्द अब तक 741 लाभुक को ही इनराल्ड किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक विश्रामपुर बाल विकास परियोजना के द्वारा 22 जुलाई तक लक्ष्य के विरुद्द 66.43, चैनपुर में 56.46, छतरपुर में 65.64, डालटनगंज ग्रामीण में 62.44, हैदरनगर में 9416, हरिहरगंज में 42.65, लेस्लीगंज में 91.09, मनातू में 74.23, नौडीहा बाजार में 60.06, पांकी में 90.63, पाटन में 61.04 और तरहसी बाल विकास परियोजना के द्वारा अब तक 60.95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version