Palamu News: अधर में एनपीयू के 10 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य, अब तक नहीं हुई 2021-24 सत्र की बैकलॉग परीक्षा

NPU Backlog Issue: पलामू के मेदिनीनगर स्थित नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के 10 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटक रहा है. विवि ने सत्र 2021-24 के चौथी और पांचवीं सेमेस्टर की बैकलॉग परीक्षा अब तक नहीं करवायी है. इससे उनका रिजल्ट प्रकाशित होने में देरी आ सकती है.

By Rupali Das | June 2, 2025 10:09 AM
an image

NPU Backlog Issue | मेदिनीनगर, शिवेंद्र कुमार: पलामू के मेदिनीनगर स्थित नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के सत्र 2021-24 यूजी के चौथे और पांचवें सेमेस्टर की बैकलॉग की परीक्षा अभी तक बैकलॉग की परीक्षा नहीं हुई है. समय पर परीक्षा नहीं होने की वजह से चौथे और पांचवें सेमेस्टर के 10 हजार 12 विद्यार्थियों को फाइनल रिजल्ट नहीं मिल पायेगा.

अधर में लटक जायेगा बच्चों का भविष्य

मालूम हो कि 2021-24 सत्र में सीबीसीएस चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत पढ़ाई हो रही थी. लेकिन अब यह पद्धति 2022 से खत्म हो गयी है. 2022 से नई शिक्षा नीति लागू की गयी है. रिजल्ट नहीं मिलने से बच्चे न तो आगे की पढ़ाई कर पायेंगे. न ही स्नातक स्तर की किसी भी परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. इससे इन छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. वहीं, विवि के अनुसार छठे सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद बैकलॉग की परीक्षा ली जायेगी. लेकिन इससे स्टूडेंट्स को काफी देर हो जायेगी. अभी एक साल सेशन लेट चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चौथे-पांचवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को देना है बैकलॉग

जानकारी के अनुसार सत्र 2021-24 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी 2024 में हुई थी. चौथे सेमेस्टर में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के द्वारा लिए गए परीक्षा में मात्र 7716 विद्यार्थी ही पास कर पाये थे. जबकि 486 विद्यार्थी फेल कर गए थे. वहीं, 8844 विद्यार्थी प्रमोटेड किये गए थे, जिनके बैकलॉग की परीक्षा अभी तक विश्वविद्यालय नहीं ले पाया है. इसी तरह पांचवें सेमेस्टर में 14368 विद्यार्थी पास हुए थे. जबकि 1168 विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था. उनका भी बैकलॉग की परीक्षा अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं लिया गया है.

इसे भी पढ़ें Deoghar News : बिजली विभाग ने शुरू की मेले की तैयारी, बदले जायेंगे नंगे तार, लगेंगे स्मार्ट मीटर

रिजल्ट में होगी देरी

विवि में 2021-24 सत्र में 25118 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिनमें से महज 16123 विद्यार्थियों ने छठे सेमेस्टर की परीक्षा दी है. इसमें चौथे व पांचवें सेमेस्टर के प्रमोटेड 10 हजार 012 विद्यार्थी भी शामिल हैं. बैकलॉग की परीक्षा नहीं होने के कारण इसमें से मात्र 6112 विद्यार्थियों का ही रिजल्ट प्रकाशित हो पायेगा. जबकि 21-24 सत्र के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई को ही खत्म हो चुकी है. इसकी कॉपी भी जांच करने के लिए संबंधित महाविद्यालय के प्रोफेसरों को गर्मी छुट्टी में जांच के लिए दिया गया है.

जानकारी के अनुसार 21-24 सत्र का फाइनल रिजल्ट जुलाई तक निकल जायेगा. लेकिन चौथे व पांचवें सेमेस्टर में जो छात्र प्रमोट किये गये हैं. उनका रिजल्ट विश्वविद्यालय प्रकाशित नहीं कर पायेगा. क्योंकि जब तक उन छात्रों का बैकलॉग की परीक्षा लेकर रिजल्ट नहीं दिया जाता है. तब तक उनका फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इन बच्चों का रिजल्ट आने में देरी होगी.

इसे भी पढ़ें Accident in Kharsawan: खरसावां में ट्रैक्टर की टक्कर से 2 चचेरे भाइयों की मौत, ऐसे हुई दुर्घटना

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़

इधर, विवि के रवैये से नाराज एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एनएसयूआई इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. इसके लिये जोरदार आंदोलन करेगी. वहीं, एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ ने बताया की छठे सेमेस्टर का रिजल्ट जुलाई में हर हाल में प्रकाशित कर दिया जायेगा. उसके बाद चौथे और पांचवें सेमेस्टर के बैकलॉग की परीक्षा ली जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Anti-Drug Campaign Dhanbad: नशा मुक्त समाज बनाने की ओर आदिवासी एकजुट, पूर्वी टुंडी में लिया गया संकल्प

नारी सशक्तिकरण की पहचान बनीं मधुबाला, ट्रैक्टर का स्टेयरिंग थाम पेश की मिसाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version