झारखंड : खिलौने बेचने की आड़ में करते थे रेकी, फिर करते थे चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े मध्यप्रदेश के 22 चोर
पलामू प्रमंडल की पुलिस ने 22 अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गया से एक सोनार को भी गिरफ्तार किया. मध्यप्रदेश के पारदी समाज के ये चोर , चोरी में ज्यादा सामान मिलने पर देवी मंदिर में पूजा किया करते थे.
By Kunal Kishore | August 20, 2024 8:48 PM
मेदिनीनगर, शिवेंद्र कुमार : पलामू प्रमंडल की पुलिस ने अंतरराज्यीय 22 चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 11 पुरुष व 11 महिला भी शामिल है.साथ हीं बिहार के गया से एक सोनार मनोज कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसपी रीषमा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चोर मध्य प्रदेश के गुना के रहनेवाले हैं. बताया कि ये लोग चोरी करने के बाद चोरी किए गए स्थान से काफी दूर जाकर रहते थे. इन सभी को रेहला से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि इस तरह से 100 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिसमें से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
गैंग की महिला सदस्य करती थी रेकी
इसमें महिला सदस्य रेकी का काम करती थी. एसपी ने बताया कि ये लोग वैसे घरों में चोरी करते थे. जो घर बाउंड्री के अंदर होते थे. एसपी ने बताया कि विगत दो ढाई महीने से पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिला के विशेष कर शहरी क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि हो गई थी. इसके बाद एसपी ने चोरों की धर पकड़के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
दिन में बेचते थे खिलौना और करते थे रेकी
अनुसंधान क्रम में पुलिस को पता चला कि मध्यप्रदेश के गुना जिला के पारदी समुदाय के लोग काफी संख्या में रेहला में अस्थाई टेंट का निर्माण कर रह रहे हैं. इन लोगों के द्वारा दिन के समय में खिलौना एवं बैलून बेचने के नाम पर शहर में टोली बनाकर वैसे घरों की रेकी किया जाता था. जो घर या तो कुछ दिनों से बंद है. अथवा जिस घर में आसानी से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ टीम बनाकर वैसे घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
पलामू में 15 तो लातेहार और गढ़वा में 2-2 जगह चोरी को दिया अंजाम
ये घूम घूम कर कभी लातेहार, कभी गढ़वा व कभी पलामू के विभिन्न रेलवे स्टेशन के किनारे जाकर रहने लगते हैं. गठित छापामारी दल के द्वारा रेहला में रह रहे पारदी समुदाय के महिला एवं पुरुष को पकड़कर पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान उन लोगों के द्वारा पलामू में 15 चोरी कांड, लातेहार में तीन व गढ़वा शहर में दो कांड एवं अन्य विभिन्न जगह में चोरी की घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है.
कैसे हुआ घटना का खुलासा ?
एसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पर मोबाइल पर न्यूज़ देखा जा रहा था. इस दौरान देखा कि हिमाचल के कांगड़ा में इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कांगड़ा की पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.जिसके बाद पलामू क्षेत्र डीआईजी वाइ एह रमेश के आदेश पर पुलिस टीम को हिमाचलप्रदेश के कांगड़ा जिले में भेजा गया.जहां से पुलिस को जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके रेहला से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया.
चोरी में ज्यादा सामान मिलने पर ये लोग देवी मंदिर में करते थे पूजा
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जब इन लोगों के द्वारा चोरी करने पर ज्यादा सामान मिलता था. उसके बाद चोरों का गैंग किसी देवी मंदिर में जाकर पूजा करते थे. एसपी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा हाल में ही रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर व कोलकाता में कालीमंदर में जाकर पूजा की गई थी. पूजा करने में इन लोगों के साथ सोनार मनोज कुमार भी रजरप्पा में साथ में था.
कौन-कौन हुए गिरफ्तार ?
पुलिस ने गट्टू उर्फ बादल पारदी, काशी नाथ पारदी, रोमा बाई पारदी ,योगी पारदी, हरण पारदी, सीमा बाई पारदी ,गीता पारदी, रानी पारदी, गणेश पारदी, काबूल पारदी, पारस पारदी, गोकुल पारदी, शकरबती बाई पारदी, मंजली पारदी, शीतल बाई पारदी, जयश्री पारदी, जितेन उर्फ रोशन पारदी, हिमेश पारदी, अभय पारदी, बाला बाई पारदी ,सुमन चौहान व बिहार के गया जिले के सोनार मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या-क्या सामान हुआ बरामद
पुलिसने बड़ा पेचकस दो,तीन गुलेल, लोहे का रोड दो, आठ मोबाइल, 48500 नगद, चांदी का मछली जैसा बना हुआ 5 पीस बड़ा मछली, 5 पीस छोटा मछली, चांदी का एक कटोरा, चांदी का एक गिलास, एक जोड़ा पायल, बैलून लगा लोहे का पत्ता, बैलून फुलाने का पंप बरामद किया गया है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .