Kidnapping In Palamu: पलामू पुलिस ने 2 घंटे के अंदर सुलझाया अपहरण का मामला, दो बच्चों को कराया मुक्त
पलामू में पुलिस ने दो घंटे के अंदर अपहरण का मामला सुलझा लिया है. पुलिस अपहरण बच्चों को मुक्त करा लिया है और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
By Kunal Kishore | September 6, 2024 4:30 PM
Kidnapping In Palamu : पलामू में पुलिस की मुस्तैदी से दो स्कूली बच्चों के अपहरण का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने यह केस दो घंटो में सुलझा लिया और दोनों बच्चों को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भी छुड़ा लिया है. इस दौरान पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूल से लौटने के क्रम में हुआ अपरहण
पांकी रोड के पोखराहा स्थित संत जेवियर्स स्कूल से गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे एक छात्र स्कूटी से अपने घर जा रहा था. घर लौटने के क्रम में चार आरोपियों ने उस छात्र को अपने कब्जे में ले लिया और जान से मारने की धमकी दी. कब्जे में लेने के दौरान वहां मौजूद कुछ बच्चों ने भी इसका विरोध किया. इसके बाद उस छात्र के साथ मारपीट की गई और उसे फोन करके अपने मित्र को बुलाने को कहा. जब उसका मित्र आया तो उसका भी अपहरण कर लिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई
अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आई और फौरन मामले में कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर दोनों बच्चों को मुक्त करा लिया और चारों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक दूसरे छात्र और अपहरण करने वालों के बीच पहले से कोई रंजिश थी. इस लिए उसका अपहरण कर लिया है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .