प्रांत प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेंगे पलामू के कार्यकर्ता

रविवार को शहर थाना रोड गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 18, 2025 9:25 PM
feature

मेदिनीनगर. रविवार को शहर थाना रोड गीता भवन स्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में बैठक हुई. विहिप की पलामू जिला समिति की बैठक में बजरंग दल, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी व परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक दामोदर मिश्र ने की. संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया.बैठक में बताया गया कि विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत इकाई के द्वारा परिषद का प्रशिक्षण वर्ग, बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण व दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है. लोहरदगा में 27 मई से छह जून तक विहिप कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. इसी तरह बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग लोहरदगा में 30 मई से सात जून तक और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी का प्रशिक्षण वर्ग दो से सात जून तक लातेहार में होना है. बैठक में प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को भेजने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि जिले के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग में भेजा जायेगा. इसे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में 20 से 25 मई के बीच बैठक आहुत कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग में जाने के लिए उत्साहित किया जायेगा. इस बैठक में प्रखंड पालक की उपस्थिति अनिवार्य है. बजरंग दल का संगठन विस्तार किया गया. नवनीत तिवारी को बजरंग दल के मेदिनीनगर कमेटी के सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी. मौके पर कुमार गौरव, महेंद्रनाथ, अमित तिवारी, संतोष प्रसाद यादव, किशोर पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, गोपाल तिवारी, सुरेश वर्मा, पप्पू लाठ, रवि तिवारी, विवेक सिंह, भोला नाथ अग्रवाल, विकास कश्यप, विनय गुप्ता, नवनीत तिवारी, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कामिनी सिंह, सुनील, आनंद, रौशन मेहता, उमेश गुप्ता, रौशन कुमार, प्रकाश, कनक सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version