मेदिनीनगर. रविवार को विवेकानंद चौक स्थित श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल शाहपुर कार्यालय का उदघाटन मेदिनीनगर जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने फीता काट कर किया. भगवान श्री राम व हनुमान की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. शाहपुर जेनरल के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल उर्फ लड्डू ने मेदिनीनगर जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर को पगड़ी बांध कर तलवार भेंट की. सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल, मेदिनीनगर जेनरल के वरीय संरक्षक गणेश गिरि, संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, नरेश प्रसाद सोनी, मनोहर कुमार लाली सहित सभी पदाधिकारियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन जेनरल शाहपुर के संरक्षक भोला पांडेय ने किया. मौके पर जेनरल के अध्यक्ष श्री किशोर ने कहा कि पलामू की रामनवमी को देश स्तर पर पहचान दिलानी है. झारखंड में यहां की रामनवमी की चर्चा होती है. इसे बरकरार रखना है. शाहपुर जेनरल के सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी. भाजपा के मनोज सिंह ने कहा कि धर्मस्थल प्रेरणा के स्रोत बन रहे हैं. सनातनियों ने कुंभ मेला में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दिखायी है. इससे साबित होता है कि लोगों में धार्मिक आस्था का संचार हुआ है. वरीय संरक्षक गणेश गिरि ने कहा कि पलामू में रामनवमी की परंपरा 90 साल से अधिक पुरानी है. मेदिनीनगर व शाहपुर की पूजा समिति मिल कर कार्य करती हैं. मेदिनीनगर की रामनवमी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. संरक्षक रामनरेश सोनी ने शाहपुर जेनरल को 51 तलवार देने की घोषणा की. जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने कहा कि जुगल किशोर ने रामनवमी को नया आयाम दिया है. 12वीं बार अध्यक्ष बने हैं. इनका कार्यकाल रामनवमी के इतिहास में लिखा जायेगा. सम्मान समारोह के बाद शाहपुर के विवेकानंद चौक पर वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार जेनरल अध्यक्ष के द्वारा झंडा स्थापित किया गया. मौके पर मेदिनीनगर के जेनरल अध्यक्ष के प्रभात कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार, अरविंद कुमार अग्रवाल, अशोक गिरि, लव तिवारी, रितेश कुमार, मुख्य संरक्षक धर्मेंद्र जायसवाल, शेखर सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पंकज जायसवाल, सत्यजीत जायसवाल, सुनील गुप्ता, दीपक जायसवाल, मिंशु जायसवाल, लवलेश प्रजापति, सोनू जायसवाल, गणेश जायसवाल, उमेश जायसवाल, शशांक सुमन, पिंटू जायसवाल, सुनील गुप्ता, मोनू जायसवाल, आशेंद्र सिंह, बैजनाथ प्रसाद, सुशील कुमार सिन्हा, पंकज जायसवाल, त्रिपुरारी जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजेंद्र मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल, विकास जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें