Panki Vidhan Sabha Result 2024: पांकी से कुशवाहा शशिभूषण मेहता जीते, देवेंद्र कुमार सिंह को दी शिकस्त
Panki Chunav results 2024: 2019 में बीजेपी ने पहली बार पांकी में जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह को मात दी थी. बीजेपी ने इस बार फिर पांकी से मेहता पर विश्वास जताया है और कांग्रेस ने लाल सूरज पर दांव खेला है.
By Kunal Kishore | November 23, 2024 6:20 PM
Panki Assembly Election Results 2024: झारखंड पांकी विधानसभा सीट से भाजपा के कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह को पराजित कर दिया. मेहता ने 2019 में बीजेपी को झारखंड गठन के बाद पहली बार पांकी से जीत दिलाई थी. इस चुनाव में कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने देवेंद्र कुमार सिंह को 9796 मतों से पराजित किया. कुशवाहा शशिभूषण मेहता को कुल 75991 वोट मिले, जबकि रामचंद्र चंद्रवंशी को 66195 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. इस सीट से तीसरे स्थान पर कांग्रेस लाल सूरज रहे. उन्हें कुल 27446 वोट मिले.
पांकी में 65.50 फीसदी लोगों ने किया मतदान
पांकी विधानसभा सीट में 13 नवंबर को पहले चरण के दौरान वोट डाले गए हैं. इस दौरान यहां 65.50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले 4 विधानसभा चुनावों की बात करें, तो विदेश सिंह सबसे अधिक बार चुनाव जीते. वह कुल 3 बार इस सीट से विधायक रहे. 2019 में बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को मात देकर पहली यह सीट बीजेपी की झोली में डाली.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .