मेदिनीनगर. गुरुवार को पांकी विधायक डा शशिभूषण मेहता व नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह सहित कई लोगों ने निमियां के राजन मेहता से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. मालूम हो कि 17 मई की रात में राजन मेहता के पुत्र रंजीत कुमार मेहता की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. 18 मई को पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ के आसपास से उसका शव बरामद किया गया था. रंजीत अपना टोटो चलाता था. घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पड़वा पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी व पटेल नगर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विधायक डा मेहता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वह एसपी से मुलाकात करेंगे. निमियां व आसपास के इलाकों में गरीबों की जमीन गलत तरीके से खरीदी जा रही है. इसका विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जाता है. जमीन विवाद में ही यह हत्या हुई है. इस तरह की घटना पर रोक लगे. इसके लिए प्रशासन गंभीर होकर काम करें. पूर्व डिप्टी मेयर श्री सिंह ने कहा कि जमीन का अवैध कारोबार फलफूल रहा है. अपराधी सक्रिय हैं. प्रशासन को इस पर नकेल कसनी चाहिए. विधायक डा मेहता ने पीड़ित परिवार को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक मदद की. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद शकुंतला देवी, प्रकाश राम, हीरानंद मेहता, अरुण मेहता, आनंद विश्वकर्मा, मुकेश मेहता, मृतक की पत्नी नीलम देवी, मृतक का भाई प्रवेश मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें