मेदिनीनगर. शहर के ड्राइजोन इलाके में जल संकट से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नयी पहल शुरू की है. जिस तरह ग्रामीण इलाकों में सोलर आधारित छोटी जलमीनार लगायी गयी है. उसी तरह शहर के विभिन्न मुहल्लों में बिजली आधारित मिनी जलमीनार अधिष्ठापित की जा रही है. अभी तक शहर के विभिन्न वार्डों में 14 जगहों पर मिनी जलमीनार लगा दी गयी है. कई जगहों पर लोग इस जलमीनार से लाभ ले रहे हैं. निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि शहरवासियों को शुद्ध पेयजल सहज रूप में उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की प्राथमिकता है. लोगों को सुलभ तरीके से पानी मिले इसी उद्देश्य को लेकर यह योजना शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि शहर के चिह्नित ड्राइजोन इलाके को प्राथमिकता देते हुए बिजली आधारित मिनी जलमीनार लगायी जा रही है. इसके लिए वैसे क्षेत्र का चयन किया गया है, जहां पानी की अधिक किल्लत है और सरकारी चापानल में पर्याप्त पानी है. इस योजना के तहत चयनित स्थल के चापानल की टेस्टिंग करने के बाद उस चापानल में समरसेबुल लगाया गया है. स्टील स्टैंड पर एक हजार लीटर की टंकी अधिष्ठापित की गयी है. आमजनों की सुविधा के लिए करीब आधा दर्जन नल लगाये गये हैं. इस नल के माध्यम से लोग अपनी सुविधा व जरूरत के अनुसार पानी का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मिनी जलमीनार अधिष्ठापन की लागत एक लाख दो हजार रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें