नावाबाजार. सोहदाग गांव में वर्षों से बंद पड़े मार्ग को गुरुवार को फिर से खोल दिया गया, जिससे वाहनों और लोगों का आवागमन बहाल हो गया. गांव के लोगों ने जेएसबी मशीन की मदद से रास्ते पर लगे अतिक्रमण घोरान और खपड़ा मकान हटा दिये. नावाबाज़ार, विश्रामपुर व पांडू प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की बैठक में मार्ग अवरुद्ध करने वाले महमजान मियां, टेमन मियां, अली शेर मियां से रास्ता खोलने का आह्वान किया गया. जेसीबी से सफाई के बाद अब चारपहिया वाहन आसानी से आवागमन कर पा रहे हैं. मौके पर समाजसेवी दामोदर चौधरी, पूर्व मुखिया रक्षा यादव, बसना पंचायत प्रतिनिधि मुन्ना रवि, उदय विश्वकर्मा, मुरारी सिंह, कृष्ण रजक, अरुण कुमार रवि, उपेन्द्र यादव, अयोध्या सिंह, हरिओम रवि, अली शेर अंसारी, गुड्डू अंसारी सहित अन्य ग्रामीण, नावा बाजार थाना के एसआइ विपिन कुमार सिंह, और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. यह मार्ग नावाबाज़ार-एनएच-98 पर स्थित मुसीखाप तक जा रही सड़क से जुड़ता है, जो नावाबाज़ार, विश्रामपुर और पांडू को जोड़ता है. यह मार्ग कई दिनों से अवरुद्ध होने की वजह से सिर्फ बाइक और साइकिल से ही पार होता था. चारपहिया वाहनों के आवागमन में दिक्कतें थीं, जिससे मरीजों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा था. इस समस्या के समाधान के लिए तीनों प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बनायी गयी समूह बैठक में मार्ग की स्थिति पर संतुलित चर्चा हुई. फिर एसआइ विपिन कुमार सिंह की मौजूदगी में स्थानानुसार महमजान मियां व साथियों को रास्ता खोलने की सहमति दिलायी गयी और तुरंत कार्यवाही भी हुई.
संबंधित खबर
और खबरें