जल जमाव से परेशान लोगों ने अधिकारियों को दिया आवेदन

ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है.

By ANUJ SINGH | July 2, 2025 9:46 PM
feature

नीलांबर पीतांबरपुर. प्रखंड के बाबू दुम्मी गांव में जल जमाव से लोग परेशान है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है. साथ ही जल निकासी की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि झारखंड पुलिस के दो जवानों द्वारा जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध कर देने के कारण बरसात का पानी जमा हो गया है.निकास नहीं होने से जल जमाव हो गया है, जिसके कारण पानी सड़ रहा है. इसमें कई तरह के कीटाणु पनप रहे हैं. बच्चों के लिए यह खतरा बना हुआ है. लोग घुटने भर पानी में प्रवेश कर आवागमन करने को मजबूर है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इससे निजात नहीं दिलाया गया, तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे. दो सिपाहियों के आगे लेस्लीगंज प्रशासन एवं पुलिस बेबस नजर आ रही है.पिछले दो सालों से ऐसी समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोग विधायक एवं मुखिया से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं निकल रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आहर में जाने वाले बरसाती पानी को रोकना गलत है, जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें नोटिस भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version