विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का किया जायेगा गठन : कुलपति

बेतला रोड भुसडिया में स्थित भीष्म नारायण सिंह विधि महाविद्यालय में रविवार को विधि स्नातक छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 4, 2025 9:08 PM
an image

मेदिनीनगर. बेतला रोड भुसडिया में स्थित भीष्म नारायण सिंह विधि महाविद्यालय में रविवार को विधि स्नातक छात्रों को प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह, एनपीयू के डॉ गौरव श्रीवास्तव, भीष्म नारायण सिंह विधि महाविद्यालय के सचिव आनंद प्रताप सिंह, प्रोफेसर एससी मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर कुलपति श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट सेल का गठन किया जायेगा, ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिलने में परेशानी ना हो. छात्रों को नौकरी के लिए भटकना ना पड़े. इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि पलामू जैसे क्षेत्र में कृषि की स्थिति को सुधारने के लिए कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी. उन्होंने विधि महाविद्यालय को आश्वस्त किया कि यदि महाविद्यालय पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करना चाहता है. तो उसमें विश्वविद्यालय मदद करेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के तहत जितने भी अंगीभूत कॉलेज हैं. जहां अध्यापकों की कमी है. उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. महाविद्यालय के पासआउट विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की. छात्र छात्राओं को प्रोविजनल सर्टिफिकेट व अंक पत्र देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने कहा की पलामू जैसे इलाकों से वकालत की पढ़ाई कर वकालत के क्षेत्र में युवाओं को कैरियर बनाने का मौका मिल रहा है, जो यहां के छात्रों के लिए गौरव की बात है. कॉलेज के सचिव डॉ आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में इंटीग्रेटेड कोर्स चालू किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा की अपने दादा भीष्म नारायण सिंह के नक्शे कदम पर चल कर क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य पंकज कुमार ने कहा कि निकट भविष्य में छात्रों को बस की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. कॉलेज की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. नीलांबर पीतांबर विश्विद्यालय के ओएसडी एग्जामिनेशन डॉ गौरव श्रीवास्तव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version