पड़वा. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर कजरी गांव में गोली कांड के पीड़ित परिजन रामा सिंह घर पहुंचे. परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मंत्री ने कहा कि कजरी बीच गांव स्थित घर में घुस कर गोली मारना. निर्दोष महिला की हत्या करना जघन्य अपराध है. पुलिस प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे. गोली कांड में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करे. अपराध व उग्रवाद के विरुद्ध उनका सख्त रवैया है. चाहे अपराधी कोई हो. अपराध का समाज में कोई स्थान नहीं है. मंत्री ने एसडीपीओ से बात की और इस कांड का उद्भेदन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो राज्य के आला अधिकारियों से बात करेंगे. गांव के युवाओं से अपराध के विरुद्ध खड़ा होने की अपील की. कहा कि गलत कार्य करने वालों का पुरजोर विरोध करें. ध्यान रहे खुद से गलत कार्य ना करें. परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह, उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, राजकमल तिवारी, संजय सिंह, सुधीर सिंह, गिरीजा प्रसाद सिंह, युगेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें