श्री शतचंडी महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा की निकाली शोभायात्रा

पीपरा प्रखंड के अंधारीबाग गांव में सोमवार को श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 5, 2025 9:23 PM
an image

हरिहरगंज. पीपरा प्रखंड के अंधारीबाग गांव में सोमवार को श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके पहले अंधारी बाग गांव स्थित नवनिर्मित देवी मंदिर प्रांगण से यज्ञ मंडप से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू होकर विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए देवगन धाम स्थित डैम पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जलभरी कर पुनः देवी मंदिर पहुंचकर कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया. वहीं माता के जयकारे से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया था. श्री शतचंडी महायज्ञ सह देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पांच मई से प्रारंभ होकर नौ मई तक चलेगा. पुजारी मार्कंडेय मिश्रा, अरुण मिश्रा के सानिध्य में यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न होगा. पूजा के दौरान साध्वी शिवांजलि किशोरी जी वृंदावन का भी आगमन होगा. कलश शोभायात्रा में प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव, जिप सदस्य ददन पासवान, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष पासवान, समाजसेवी सह पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि संदीप पासवान, समिति के अध्यक्ष राजा पासवान, सचिव बैजनाथ पासवान, कोषाध्यक्ष अरुण मेहता, सदस्य विश्वनाथ पासवान, आलोक पासवान, मनीष सोनी, नंदू मेहता, विकास पासवान, सत्येंद्र कुमार, मंटू बैठा, सत्येंद्र मेहता, विश्वनाथ बैठा के अलावा कुंजबिहारी गुप्ता, संतन साव, विष्णु पासवान, विजय पासवान, अवधेश यादव, पप्पू यादव, विनोद पासवान, अनिल पासवान, राजेश ठाकुर, रणधीर सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version