पांडू. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. हनुमान मंदिर व देवी मंदिरों में नवाह्न परायण पाठ व पूजा अर्चना की जा रही है, रामनवमी पूजा महासमिति कजरु कला के द्वारा दशमी तिथि को कजरु कला के सीताराम नगर स्थित मैदान में भव्य रामनवमी जुलूस, झांकी एवं महावीरी झंडा का मिलान किया जायेगा. जिसमें जिसमें पांडू-विश्रामपुर प्रखंड के लगभग 30 गांव के पूजा समिति के लोग भाग लेंगे. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भोजपुरी चैता दोगोला का आयोजन किया गया है. जिसमें बिहार के चैता दोगोला के चर्चित गायक व्यास स्वामीनाथ व झारखंड धनबाद के व्यास शिवशंकर यादव के बीच मुकाबला होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूजा समिति के लोग सक्रिय हैं. पांडू पूजा समिति के द्वारा दशमी तिथि को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. जिसकी शुरुआत महावीर मंदिर परिसर से किया जायेगा. पांडू बाजार होते हुए हाई स्कूल के मैदान में स्थित यज्ञशाला मंडप की परिक्रमा कर वापसी में महावीर मंदिर के पास जुलूस को समाप्त कर दिया जायेगा. इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर पांडू महावीर मंदिर, महुगांवा महावीर मंदिर, डाला कला महावीर मंदिर, झारखंड विश्वनाथ मंदिर तिसीबार, रतनाग, ओबरा, कजरु खूर्द आदि गांव में नवाह्न परायण पाठ एवं पूजा अर्चना की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें