पाटन. थाना क्षेत्र के खरौंधा के अरविंद उर्फ बबलू माली के घर व दुकान में आग लग गयी. यह घटना मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे की है. बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. घर व दुकान में रखे सभी सामान जल गये. भुक्तभोगी अरविंद माली ने बताया कि सामान के साथ पांच हजार नकद भी जल गये हैं. इस तरह अगलगी की घटना में करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया. घटना की जानकारी थाना को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी ने फायर ब्रिगेड को घटना के बारे में बताया. थाना प्रभारी स्वयं दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. अरविंद माली का पक्का मकान है. मकान के बाहरी हिस्से में दुकान चलती थी. भुक्तभोगी ने बताया कि मंगलवार को वह पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था. घटना के बाद उसे जानकारी मिली और वह वापस लौट गया. उसने देखा कि घर व दुकान का में रखा सामान जल गया. हालांकि घर में उसके वृद्ध माता-पिता थे. अमेरिका राम ने किसी तरह उन दोनों वृद्धों को घर से बाहर निकाला.भुक्तभोगी के मुताबिक नगद रुपये, आभूषण, कपड़ा, खाद्य सामग्री व अन्य सामान जल गया. घटना की सूचना मिलने पर पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह, सगुना पंचायत के पूर्व पंसस मुस्तकीम अंसारी, सुरेंद्र सिंह घटना स्थल पहुंचे. जिप सदस्य श्री सिंह ने भुक्तभोगी को उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है. जिप सदस्य ने कहा कि इन दिनों आग लगी की घटना में वृद्धि हुयी है. प्रशासन को चाहिए कि फायर ब्रिगेड की एक टीम को पाटन थाना में शिफ्ट करें. ताकि इस तरह की घटना में उसका उपयोग किया जा सके. मेदिनीनगर से फायर दी ग्रेड की टीम को पहुंचने में काफी समय लगता है और भुक्तभोगी को नुकसान होता है.
संबंधित खबर
और खबरें