दाता पीर बख्श के सालाना उर्स पर कव्वाली 10 को

जपला दाता नगर स्थित आस्था का केंद्र हजरत दाता पीर बख्श शाह का सालाना उर्स नौ मई से शुरू होगा.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 19, 2025 8:31 PM
an image

हुसैनाबाद. जपला दाता नगर स्थित आस्था का केंद्र हजरत दाता पीर बख्श शाह का सालाना उर्स नौ मई से शुरू होगा. उर्स के अवसर पर 10 मई को कव्वाली कार्यक्रम होना है. इसमें मशहूर कव्वाला रौनक परवानी व कव्वाल गुलाम साबरी के बीच मुकाबला होगा. आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य तैयारी में जुटे हैं. कव्वाली आयोजन कमेटी के अध्यक्ष एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान व सचिव आरजू खान ने बताया कि दाता पीर बख्श शाह के मजार का रंग रोगन कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कव्वाली कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के लोग सक्रिय हैं. हैदरनगर के बलडिहरी गांव के इबरार खान उर्फ इब्राहिम सेठ के द्वारा पिछले 25 वर्षों से उर्स के अवसर पर कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी उनके द्वारा यह व्यवस्था की गयी है. साथ ही लंगर की भी व्यवस्था रहेगी. कमेटी के लाेग एसडीओ गौरांग महतो व एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब से मिल कर उर्स व कव्वाली की जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की अगली बैठक में तैयारी की समीक्षा की जायेगी. आयोजन को लेकर संरक्षक कादिर खान, अमीन खान, राजू खान, असगर खान, एसएम अकरम, बबलू हुसैन, इसरार खान, नुरुल खान, रौशन, अफरोज आलम, महताब खान, सैयद अशद हुसैन, इसरार आलम उर्फ गुड्डू सहित कई लोग सक्रिय हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version