मोहम्मदगंज भीम चूल्हा रेल टनल से रेल परिचालन शुरू

बुधवार को मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा के समीप बने तीसरी रेल पटरी का टनल से रेल परिचालन की शुरुआत स्पीड ट्रायल से की गयी.

By SANJAY | July 16, 2025 10:47 PM
an image

188 मीटर लंबी टनल है विशेष आकर्षण का केंद्र

रेल पटरी का विस्तार के दौरान तीसरी अप रेल पटरी के लिए भीम चूल्हा के समीप बना टनल 188 मीटर लंबा बनाया गया है.निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रेलवे को सौंपा गया है.जिसका निरीक्षण रेलवे के वरीय अधिकारियों मुख्य रेल संरक्षक आयुक्त व मंडल रेल प्रबंधक ने किया.भीम चूल्हा पर्यटक स्थल पहुंचने वाले सैलानी इस टनल अवलोकन अवश्य करते है.पहाड़ों के बीच पत्थरों को काट कर आधुनिक तरीके से बना यह टनल अब सैलानियों की भी पसंद बनी है.फरवरी में ही इसका निर्माण पूरा करना था. कार्य में हो रहे विलंब को लेकर केंद्रीय मंत्री एल मुरगन ने टनल निर्माण स्थल पहुचे थे.जल्द निर्माण पूरा करने को लेकर आरवीएनएल कंपनी के लोगो को फटकार लगायी थी.उसके छह माह बाद टनल को पूरा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version