मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर व राजा मेदिनीराय की विरासत को बचाने व पारंपरिक कला कौशल को पुनर्जीवित करने को लेकर शुक्रवार को राजा मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता दाऊद केरकेट्टा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में अविनाश देव को मुख्य संरक्षक, संतोष कुमार को कराटे प्रशिक्षक सह संरक्षक, बालकिशुन उरांव को अध्यक्ष, सतीश कुमार को महासचिव, दाऊद केरकेट्टा को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार चन्द्रवंशी को उपाध्यक्ष, सलोमी टोपनो को उपाध्यक्ष, शंखनाथ सिह चेरो को सचिव, राजू कुमार प्रजापति को संगठन सचिव, अनिल गुडिया को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि 21 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति में बलराम उरांव, रामरतन मेहता, बिलंगना किंडो, गणेश रवि, बसंत हेम्ब्रम, रवींद्र भुइयां, मुन्द्रिका सिंह, कुंवारी डोढराय, जगनारायण मेहता, परवेज आलम, चन्द्रधन महतो, वृजनदंन सिह, पुनिया टोप्पो, प्रदीप कुमार सिन्हा को शामिल किया गया है. बैठक में तीरंदाजी व कराटे का प्रशिक्षण देने को लेकर चलानी किला शाहपुर परिसर में प्रशिक्षण केंद्र संचालन पर सहमति बनी. नामांकन कराने वाले छात्र- छात्राओं को 100 रूपये मासिक शुल्क देना होगा. तीरंदाज एकेडमी के महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि उदघाटन समारोह मौके पर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होगी.
संबंधित खबर
और खबरें