स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के अध्यक्ष बने राजेंद्र सिंह

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में डॉ राजेंद्र सिंह को इतिहास विभाग पीजी का विभागाध्यक्ष बनाया गया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 8, 2025 9:00 PM
an image

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में डॉ राजेंद्र सिंह को इतिहास विभाग पीजी का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. विभागाध्यक्ष बनने के बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डा आइजे खलखो ने की. मौके पर डा खलखो ने कहा कि डॉ राजेंद्र सिंह पीजी को विभागाध्यक्ष बनाया गया है. वह पूर्व में भी अपनी जिम्मेवारी को निर्वहन कर रहे हैं. प्राचार्य ने कहा कि जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसे बेहतर ढंग से निभाने की जरूरत है. शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण कार्य में परेशानी हो रही है. लेकिन कम संसाधन में भी बेहतर करने का प्रयास करें. कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अवध किशोर पांडेय ने डॉ सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष बनने के बाद डॉ सिंह की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. कॉलेज के सभी शिक्षकों ने डॉ राजेंद्र सिंह को बधाई दी. मौके पर डॉ जसवीर बग्गा, डॉ विभा शंकर, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ आरके झा, डा विभेष चौबे, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ राघवेंद्र कुमार सिंह, डॉ भीम राम, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ भावना सिंह, डॉ माधुरी प्रियदर्शिनी, प्रोफेसर अरुणा खाखा, प्रोफेसर आयना एमएस, डॉ सौरभ, डॉ वीरेंद्र कुमार ने बधाई दी. इस अवसर पर इतिहास विभाग के छात्र-छात्राओं में विक्रम, राजकुमार, अमृता, रश्मि डिंपल सहित कई अन्य छात्र मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version