क्षेत्र के विकास के लिए गांवों तक सड़क सुविधा होना जरूरी : सांसद

पलामू सांसद वीडी राम ने पाटन प्रखंड के तीसीबार में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 29, 2025 9:05 PM
an image

पाटन. पलामू सांसद वीडी राम ने पाटन प्रखंड के तीसीबार में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिम जनजाति, अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों को विकसित करने के उद्देश्य कई योजनाएं संचालित किये गये हैं. इसका उद्देश्य वैसे लोगों का संपूर्ण विकास करना है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए गांवों में मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है. इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी लोगों तक शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी को पहुंचाने का काम किया जा सके. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री जन-मन योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत न सिर्फ सड़क का निर्माण कराया जायेगा, बल्कि आदिम जनजाति के लोगों को आवास का भी लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी गांव या क्षेत्र के विकास की पहली प्राथमिकता सड़क होती है. सड़क रहेगी, तभी गांवों तक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी पहुंच पायेंगे और गांव की स्थिति से अवगत होंगे. कांग्रेस के युवा नेता प्रशांत किशोर ने सांसद वीडी राम की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सांसद बनने के पहले राज्य के डीजीपी थे. तब उनके द्वारा उग्रवाद प्रभावित कई स्थानों पर पुलिस पिकेट स्थापित किया गया. जिससे क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटी. क्षेत्र में अमन चयन स्थापित हुआ. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता ईश्वरी पांडेय ने किया. मौके पर ग्रामीण कार्य विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता विशाल खलखो, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ डॉ अमित कुमार झा, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, राजकमल तिवारी, सहायक अभियंता परितोष केरकेट्टा, अखिलेश पासवान, अशोक सोनी, शक्तिशंकर गुप्ता, बीपीआरओ अहमद हुसैन अंसारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत मिश्रा, कनीय अभियंता मनोज पांडेय, रामबिहारी मेहता, राजेंद्र प्रसाद, राजेश बक्सराय, मिथिलेश सिंह, अजीत वर्मा, पंचायत सचिव रामनंदन मेहता समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

आजादी के बाद से विकास से वंचित था इलाका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version