मेदिनीनगर. ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने दो नाबालिग को रेस्क्यू किया है. जबकि मानव तस्करी के आरोप में 45 वर्षीय शर्मा बेदिया को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. आरपीएफ ने गाड़ी संख्या 12877 अप गरीब रथ एक्सप्रेस से दो नाबालिक को रेस्क्यू किया है. अहातू थाना प्रभारी नितेश लकड़ा ने कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिक के परिजनों को सूचना देते हुए सीडब्ल्यूसी के हवाले कर दिया. आरपीएफ पदाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बरकाकाना को मिली सूचना के आधार पर गढ़वा रोड पोस्ट के एएसआइ रणविजय बहादुर शर्मा और उनकी टीम ने डालटनगंज स्टेशन पर कार्रवाई किया. कोच जी तीन के बर्थ नंबर 20 से 45 वर्षीय शर्मा बेदिया को हिरासत में लिया. जो दो नाबालिग लड़कों को दिल्ली ले जा रहा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दिल्ली निवासी ओमप्रकाश पासवान ने फोन पर बच्चों को काम के लिए बुलाया था. छह हजार रुपये मासिक वेतन देने की बात कही थी.तीनों के पास मिले आरक्षित टिकट व आधार कार्ड से पहचान की पुष्टि हुई.
संबंधित खबर
और खबरें