सौरभ 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बना स्कूल टॉपर

आइसीएसइ 2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शहर के सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 30, 2025 9:54 PM
an image

मेदिनीनगर. आइसीएसइ 2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में शहर के सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के 169 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी प्रथम श्रेणी से पास हो गये. वहीं सौरभ कुमार तिवारी ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहा. 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. 56 विद्यार्थियों ने 80 से 90 फीसदी, 52 विद्यार्थियों ने 70-80 व 16 विद्यार्थियों ने 60-70 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं. छह विद्यार्थियों को अंग्रेजी-2 में शत-प्रतिशत अंक मिला है. इसी प्रकार इतिहास व नागरिक शास्त्र में 13, भूगोल में एक, रसायन में दो, बायोलॉजी में तीन व कंप्यूटर में एक विद्यार्थी को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. सौरभ तिवारी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा. इसी प्रकार युवराज गुप्ता 97.8 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा, आर्यन अग्रवाल 96.8 प्रतिशत, युवतिका सिंह 96.8 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मोहम्मद अकरम ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा, स्नेहा आर्यन 96.2, वेद अग्रवाल 96.2 अंक प्राप्त कर पांचवां, सौरभ राज व वात्सल्य वैभव 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा, सूर्यवंशी गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, गरिमा चरण ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां, आर्यन राज ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां और अक्षत भाटिया, अर्नव पांडेय व इश्किा ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है. प्राचार्य सिस्टर विन्नीफ्रेड ने कहा कि स्कूल का शत-प्रतिशत बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भविष्य में और बेहतर अंक प्राप्त करें. यही शुभकामना है.

इंजीनियर बनना चाहता है सौरभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version