मेदिनीनगर. रविवार को पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कालेज के प्रशाल में सेमिनार हुआ. कॉलेज के सर्जरी विभाग व एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया की पलामू शाखा के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएन महतो व सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा रघुवंश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों का अनुभव हासिल करना आवश्यक है. सेमिनार में ही वैसे चिकित्सकों का अनुभव मिल सकता है. मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इस सेमिनार का लाभ मिलेगा. सेमिनार में सर्जरी सुपर स्पेशलिस्ट विभाग के चिकित्सकों ने अपना व्याख्यान दिया. डा संजय कुमार ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के सेमिनार आयोजित किये जाते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करना है. साथ ही सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए अपनी जिम्मेवारी को निभाना है. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की यह जिम्मेवारी है कि मेडिकल कैंप, कैंसर के प्रति जागरूकता व सेमिनार का आयोजन करें, ताकि समाज को उसका लाभ मिल सके. जब लोग जगरूक होंगे तभी अपने बीमारियों के इलाज के प्रति गंभीर हाेंगे. डा सुशील पांडेय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि सेमिनार के आयोजन से मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विशेष लाभ मिलेगा. कहा कि मेडिकल के अधिकतर छात्र-छात्राएं मेडिसिन को ज्यादा पसंद करते हैं. वे यह सोचते हैं कि सर्जरी में समय के साथ रिस्क ज्यादा लगता है. उन्होंने कहा कि वैसी कुछ बीमारी होती है, जिसका इलाज सर्जरी से ही संभव है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने मेडिकल कॉलेज में सेमिनार के आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सभी विभाग के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया जाना चाहिये. इस तरह के आयोजन से मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहूलियत होगी. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि इस कालेज में सर्जरी को लेकर पहली बार सेमिनार का आयोजन हुआ है. सेमिनार में विशेषज्ञ सर्जन के अनुभवों का लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा. सेमिनार से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उन्हें सर्जरी के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने व समझने का अवसर प्राप्त होगा. मौके पर न्यूरोलाजिस्ट डॉ प्रेम कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ विक्रांत रंजन, कार्डियक सर्जन डॉ अंशुल कुमार, न्यूरोसर्जन डॉ रवीश कुमार, डॉ सुशील कुमार पांडेय, डॉ निशांत सिंह सहित कई सर्जन, मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें