विश्रामपुर.रेहला स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रीज के सीएसआर विभाग द्वारा रविवार को सुरभि सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन ग्रासिम इंडस्ट्रीज के संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास, टेक्निकल हेड हरदीप कोहली, शिक्षाविद् डा राजेश्वर पांडेय व वरिय समाजसेवी अमृत शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि समाज के उत्थान में अमूल्य योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. विभिन्न क्षेत्रों के बहु आयामी प्रतिभा के धनी व समाज मे निरंतर सकारात्मक बदलाव के कारक हस्तियों को एक मंच पर लाना भी किसी चुनौती से कम नहीं था. सीएसआर की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुये सभी के साथ एक मंच पर उपस्थित होकर अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया. जिसके लिये सीएसआर की टीम बधाई की पात्र है. कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क प्रमुख विकास कुमार व अनिल गिरी व धन्यवाद ज्ञापन मानव संसाधन प्रमुख पद्माकर लाल दास ने किया. मौके पर लाइजनिंग ऑफिसर नीतेश पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.,
संबंधित खबर
और खबरें