किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक ज्ञान भी जरूरी : थाना प्रभारी

मंगलवार को नावाजयपुर थाना पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 6, 2025 9:37 PM
an image

पाटन. मंगलवार को नावाजयपुर थाना पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने थाना क्षेत्र के दीपौवा मध्य विद्यालय व होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, नशाखोरी, 112 डायल की जानकारी दी. थाना प्रभारी श्री पांडेय ने कहा कि स्कूली बच्चों को जागरूक होना जरूरी है. क्योंकि बच्चे जागरूक होकर अपने माता-पिता को इससे अवगत करायेंगे. जिससे समाज को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान देना भी बहुत जरूरी है. बच्चों में संस्कार व मानवता का भी ज्ञान का होना बहुत जरूरी है. कोई अपराधी किसी बच्चे को लेकर भाग रहा हो, तो इसकी जानकारी डायल 112 पर दें. सूचना मिलते ही पुलिस उस पर अविलंब कार्रवाई करेगी. इस प्रकार किसी व्यक्ति या बच्चा का अपहरण होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा किसी के पिता प्रत्येक दिन नशापान करके घर में झगड़ा करते हैं और बच्चा जागरूक हैं और इसकी सूचना पुलिस को देकर वैसे शराबी पिता को सुधारने का प्रयास किया जा सकता है. उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर कहा कि घर का कोई भी सदस्य बाइक से निकलता है, तो हेलमेट अवश्य लगायें. ताकि आप सुरक्षित रह सके. साथ ही वे अपने साथ गाड़ी का कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस भी रखे. बच्चे जागरूक होंगे, तो घर में सुधार होगा. साथ ही अपराध पर भी अंकुश लगेगा. मौके पर पुअनि शिवदर्शन राम, रविंद्र राहुल, दीपौवा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक राजेश्वर प्रसाद, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के धनंजय प्रसाद, राजू कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version