मेदिनीनगर. पलामू में चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान रविवार को विशेष पूजा-अर्चना व हवन के साथ संपन्न हो गया. 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हुआ था. मां के भक्तों ने श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ नवरात्र में पूजा अनुष्ठान किया. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में चैत्र नवरात्र को लेकर कई जगहों पर पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. सभी देवी मंदिरों के अलावा काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, मां अष्टभुजी मंदिर में नवरात्र पूजा का विशेष आयोजन हुआ. कई लोगों ने अपने घरों में कलश स्थापित कर माता रानी की पूजा अर्चना की. पूजा अनुष्ठान के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. चैत्र नवरात्र के महाअष्टमी तिथि शनिवार को माता रानी के महागौरी स्वरूप की पूजा हुई. रात 11 बजे से महाष्टमी सह महानिशा पूजा शुरू हुई और 12 बज कर पांच मिनट के बाद दीप दान किया गया. रविवार को महानवमी पूजन, हवन के साथ नवरात्र की पूर्णाहुति हुई. कुंवारी कन्याओं का पूजन कर भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया. शहर के सुदना प्राचीन देवी मंडप में पूजा हवन के साथ नवरात्र अनुष्ठान संपन्न हुआ. पंडित संजीव मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा व हवन संपन्न कराया. यजमान राजीव रंजन पांडेय, ब्यूटी पांडेय व माधुरी अग्रवाल पूजा अनुष्ठान में सक्रिय रहे. श्रद्धा व भक्ति भाव से कुंवारी कन्याओं का पूजन कर प्रसाद ग्रहण कराया गया. इसके बाद भंडारा शुरू हुआ और श्रद्धालुओं के बीच खीर, पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. इसे सफल बनाने में मंदिर के महंत अभिमन्यु ओझा, कलिंदा ओझा, सोना, सीनू पाठक, शोभा दुबे, विनीता सिंह, प्रियंका गुप्ता, रूबी सिंह, नवल किशोर तिवारी, राजा पाठक, रामाकांत पांडेय, अनिल पांडेय, रघुवंश पांडेय सहित कई लोग सक्रिय रहे.
संबंधित खबर
और खबरें